Dr. Randeep Guleria ने बताया, Corona Patients को क्यों नहीं मिल पा रहा इलाज और दवा | वनइंडिया हिंदी

2021-04-26 879



Corona continues to wreak havoc in the country. And most of them are not getting beds. About this, Dr. Randeep Guleria, Director of AIIMS Delhi, said that whatever comes to Kovid positive, it gets panic that I do not need to be oxygen and hospitalized later, so I am admitted now. This causes a lot of congestion outside hospitals and real patients do not get treatment.

देश में कोरोना का कहर जारी है. और उनमें से अधिकतर लोगों को बेड हासिल नहीं हो पा रहा है. इस बारे में एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जो भी कोविड पॉजिटिव आता है उसमें ये पैनिक हो जाता है कि कहीं मुझे बाद में ऑक्सीजन और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत न पड़े इसलिए मैं अभी भर्ती हो जाता हूं। इससे अस्पतालों के बाहर बहुत भीड़ हो जाती है और वास्तविक मरीज़ों को इलाज नहीं मिल पाता है.


#DrRandeepGuleria #CoronaPatients #oneindiahindi